मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

मतगणना के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को निर्विघ्न, सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालन हेतु नियम-निर्देश

छतरपुर। दिनांक 04.06.24 को लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को निर्विघ्न, सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालन हेतु दिनांक 04/06/2024 के प्रातः 04:00 बजे तक यातायात मार्ग को डायवर्ट/ प्रतिबंधित/ वन-वे किया गया है। सुव्यवस्थित यातायात हेतु प्रतिबन्धित क्षेत्र, वन-वे मार्ग, डायवर्सन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार है।

नो व्हीकल जोन-
सी.ई.ओ. बंगला तिराहा पन्ना नाका के पाससे कॉलेज तिराहा के बीच सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन एवं पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।छोटे 4 पहिया वाहन को चौबे कॉलोनी मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा,

वन वे मार्ग-
कॉलेज तिराहा से मैथिलीशरण गुप्त चौराहा (आर.आई.बंगला) तक वन वे रहेगा। आर.आई.बंगला चौराहा से कॉलेज तिराहा एवं छत्रसाल चौक जाने वाले वाहन महल तिराहा होते हुये जायेंगें।

डायवर्सन प्लान-
👉 मतगणना के दौरान आकाशवाणी चौराहे- छत्रसाल चौराहा-पन्ना नाका-रेलवे स्टेशन- रुद्राक्ष होटल तक सभी प्रकार के भारी वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
👉पन्ना रोड एवं राजनगर रोड बाया विक्रमपुर से बस स्टैंड की ओर जाने/ आने वाले वाहन महोबा अंडरब्रिज बाईपास होते हुवे आवागमन करेंगे।
👉सागर एवं नौगांव रोड से पन्ना जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बस स्टैंड- महोबा अन्डरब्रिज होते हुवे फोरलेन हाईवे से जायेंगे।
👉पन्ना की ओर से सागर, बस स्टैंड तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन महोबा अन्डर ब्रिज से बस स्टैंड होते हुवे जायेंगे।

पार्किंग व्यवस्था महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय परिसर-
विश्वविद्यालय के परिसर में लोकसभा निर्वाचन के उम्मीदवारों के एजेंट, प्रतिनिधि के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
महाराजा कॉलेज पार्किंग-
कॉलेज के परिसर में निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी/ कर्मचारी वाहनों की पार्किंग करेेंगे।
हॉकी ग्राउन्ड-
लोकसभा निर्वाचन के उम्मीदवार एवं मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हॉकी ग्राउंड में रहेगी।
मेला ग्राउंड पार्किंग व्यवस्था-
मेला ग्राउंड पार्किंग व्यवस्था बैकल्पिक पार्किंग के रूप में रहेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button