थाना सिविल लाईन पुलिस ने सराफा व्यापारी से लूट के अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 अन्य आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना सिविल लाईन पुलिस ने शांति नगर सराफा व्यापारी से लूट के अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर 20 ग्राम सोना कीमती करीब करीब ₹135000 का मसरूका किया बरामद। सरगना सहित अंतर्राज्यीय 5 लुटेरों को पूर्व में गिरफ्तार कर 27 लाख रूपये कीमती लूटे जेवरात व अन्य संपत्ति किए थे बरामद।
लूट के प्रकरण के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 28 लाख रुपए का सोना, घटना में प्रयुक्त डिजायर कार एवं अपाचे मोटरसाइकिल सहित कुल 35 लाख की संपत्ति बरामद
दिनांक 18.12.23 को बिजावर नाका के पास व्यापारी के साथ मारपीट कर स्कूटी मे रखे जेवरात लूट कर फरार हो गये। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
मामले के खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं संभावित आरोपियों के भागने के मार्गो के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये तथा मामले के खुलासे हेतु कई जिले एवं राज्यों के अपराधियों की जानकारी प्राप्त की गई तथा लूट जैसे गंभीर मामले के खुलासे हेतु विशेष टीम द्वारा तकनीकी मदद से प्राप्त जानकारियों को बारीकी से एकत्र किया गया। संभावित क्षेत्र एवं संदिग्धों की जानकारी जिला झांसी,ललितपुर,टीकमगढ़ सागर इंदौर,दतिया आदि स्थानों पर दबिश दी गई। पूर्व में चार लुटेरे, देवेंद्र विश्वकर्मा, रवि चौरसिया, सोनू, विनोद पाल, उमेश वर्मा को गिरफ्तार कर लगभग 27 लाख रुपए कीमती आभूषण, अन्य संपत्ति, घटना में प्रयुक्त वाहन मारुति सुजुकी डिजायर कार एवं अपाचे मोटरसाइकिल सहित मशरूका जप्त किया गया था।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा अपराध की समीक्षा निरंतर की जा रही थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे एवं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा निरंतर संबंधित अन्य आरोपियों की भी तलाश पतारशि की जा रही थी।शेष दो आरोपी में आरोपी काली कुशवाहा निवासी दतिया उम्र जिला दतिया।, विजय अहिरवार उर्फ विजय मिस्त्री जिला दतिया से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
लूट की घटनाओं में लूटा गया शेष माल 20 ग्राम सोना कीमती 1,35000 रुपए दोनों अभियुक्तों से जप्त किया गया। उक्त लूट के प्रकरण में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी कर करीबन 400 ग्राम सोना कीमती 28 लाख का, प्रयुक्त वाहन डिजायर कार, अपाचे मोटरसाइकिल सहित 35 लाख रुपए का मसरूका बरामद किया जा चुका है।
उक्त गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बाल्मीक चौबे थाना प्रभारी सिविल लाइन टीम नेतृत्व, उनि. धर्मेन्द्र रोहित , प्रआर. प्रहलाद कुमार, प्रआर. सत्येन्द्र त्रिपाठी,आर. नरेश सिंह, आर. धर्मेन्द्र चतुर्वेदी ,आर. पवन कुमार, नित्यप्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।