निःशुल्क 6 दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण का हुआ समापन

टीकमगढ़। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बड़ी गल्ला मंडी के सामने ढोंगा रोड टीकमगढ़ में 6 दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में विभिन्न ग्रामों से आयी हुयी 29 महिलाओं को 6 दिन तक मास्टर ट्रेनर श्री ओ.पी.शुक्ला द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को बैंकिंग से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया एवं प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सफलाता पूर्वक ऑनलाईन परीक्षा उर्त्तीण की गई।
प्रशिक्षण के अन्तिम दिन प्रमाण पत्र तथा समापन समारोह में राज्य निर्देशक श्री दयाशंकर मिश्रा, एनआरएलएम विभाग से श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, तथा एस.बी.आई. आरसेटी के निर्देशक श्री विवेक रघुवंशी, फैकल्टी श्री दुर्गेश कालरा, श्री विवेक विश्वकर्मा एवं ऑफिस असिस्टेंट मोहम्मद आकिल, सोवरन रैकवार तथा राहुल कुशवाहा मौजूद रहे। आरसेटी डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में संस्थान द्वारा महिला अभूषण बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, जिसमे 35 महिलाऐं कार्य सीख रही हैं।
संस्थान में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियो को निःशुल्क प्रशिक्षण, भोजन तथा आवास की सुविधा प्रदान की जा रही है, कोई भी ग्रामीण युवक/युवतिया जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष है वह यहाँ होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमो जैसे- सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर, घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत, मोटर साइकिल मरम्मत, मोबाइल फोन मरम्मत, कम्प्यूटर एकाउटिंग, प्रबंधन,पेपर कवर लिफाफे निर्माण, आचार पापड़ निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, डेयरी प्रबंधन एवं केचुआ खाद, इत्यादि में अपना पंजीयन कराकर फ्री आवासीय आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमो में भाग ले सकते है। अतः पंजीयन कराने के लिये संस्था में आकर आवेदन कर सकते है। डायरेक्टर श्री विवेक रघुंवशी से फोन न. 9619726866 पर सम्पर्क कर सकते है।