शिक्षा समाज में व्यक्ति को सम्मान दिलाती है: डॉ०घनश्याम भारती
डॉ०भीमराव अंबेडकर, गौतम बुद्ध तथा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज पर केंद्रित कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रहली। डॉ० भीमराव अंबेडकर, भगवान गौतम बुद्ध तथा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज पर केंद्रित समारोह का भव्य आयोजन रहली के मोहार क्षेत्र में हुआ।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद रहली के अध्यक्ष देवराज सोनी, शासकीय पी०जी० कॉलेज गढ़ाकोटा के प्रोफेसर डॉ० घनश्याम भारती, जबलपुर के शिक्षाविद् नोकेलाल प्रजापति तथा जिला पंचायत सदस्य इंद्र कुमार पटेल थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमंत चौधरी ने किया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन आश्रम संचालक शंकर लाल अहिरवार ने किया।
विशिष्ट अतिथि देवराज सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षित तथा व्यसन मुक्त बनाने का पूरा प्रयत्न करना चाहिए। ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो। विशिष्ट अतिथि डॉ० घनश्याम भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि हरेक व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार दिया गया है। शिक्षा समाज में व्यक्ति को सम्मान दिलाती है।
शिक्षित होने पर व्यक्ति हरेक समाज में एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त करता है। डॉ० भारती ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने हेतु लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षित बनें, संगठित रहें तथा सदैव संघर्ष करते रहें। जबलपुर से आए शिक्षाविद् नोकेलाल प्रजापति ने समाज के बच्चों को आदर्श शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया। इंद्र कुमार पटेल ने समाज के लोगों हेतु शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। आश्रम संचालक श्री शंकर लाल अहिरवार ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला तथा श्रीफल से किया।
कार्यक्रम में भंडारे का भी विशाल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव के प्रतिनिधि के रूप में आए श्री देवराज सोनी को पंडित गोपाल भार्गव जी की प्रशस्ति तथा उनके विकास कार्यों हेतु एक अभिनंदन पत्र आश्रम के सदस्यों द्वारा भेंट किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक शिवलाल अहिरवार, नन्हेंलाल अहिरवार, राजू जाटव, बृजलाल अहिरवार, के०सी० अहिरवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन तथा संत- महात्मा उपस्थित थे।