अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला सागर ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

गढ़ाकोटा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पूरे देश में विभिन्न प्रांतों के जिलों में सक्रियता के साथ कार्यरत है ग्राहक की जागरूकता और समाज को शोषण मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्यक्रम, ज्ञापन कार्यक्रम, विचार संगोष्ठी , जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज में जन जागरूकता ला रही है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के विभिन्न आयामों में पर्यावरण आयाम बहुत ही सक्रिय और महत्वपूर्ण अंग है जिसके प्रयास से पर्यावरण संरक्षण , सिंगल यूज प्लास्टिक बहिस्कार, पौधारोपण, जल संरक्षण सहित विभिन्न सामाजिक दायित्व निभाने वाले आयोजन किए जाते है।
विश्व पर्यावरण दिवस को जागरूकता पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन महाकौशल प्रांत में किया जाएगा जिसमे विभिन्न जिलों में अन्य अन्य प्रकार के आयोजन होंगे यह जानकारी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के महाकौशल प्रांत सचिव डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव ने बताई।
जिला सागर में पौधा वितरण कार्यक्रम के माध्यम से पखवाड़ा का शुभारंभ जिला सचिव डॉक्टर नलिन जैन ने किया।
जिसमे विभिन्न ब्लाक से पधारे कार्यकताओं को पौधा वितरण किए गए और उनकी देख भाल रखरखाव कैसे करना है ये बताए गया एवम एक संकल्प के माध्यम से कहा गया की केवल पौधा लगाना ही नही बल्कि उसका संरक्षण करना और उसके खाद पानी की पर्याप्त व्यवस्था करके सुरक्षा प्रदान करना है । जिला अध्यक्ष श्रीराम साहू ने बताया की अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अपने लक्ष्य ग्राहक को शोषण से मुक्ति दिलाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का प्रयास लगातार करती है।
इस अवसर पर ब्लॉक रहली के तहसील गढ़ाकोटा के ग्राम झागरी से पधारे युवा जागरूक किसान विक्रम साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए कहा की किसानों को पर्यावरण संरक्षण के दायित्व को निभाना होगा। अपने खेत खलियान फसल के साथ साथ पर्यावरण की चिंता करना होगी। इस अवसर पर विभिन्न पार्क बगीचा में माली के रूप में पौधा लगाने ,संरक्षण करने वाले प्रशिक्षित मयूर,लोकेश,रोशन द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
(रिपोर्टर-पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)