मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बिना सेंट्रल बैंक की परमिशन के आधीरात को बैंक में घुसे लोग,पुलिस ने खुलवाया ताला,बैंक में बड़ा खेल होने की थी संभावना
इस बैंक में कई सालों पहले गार्ड की हत्या कर हो चुकी है डकैती,आज तक नही हुआ खुलासा

छतरपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छतरपुर में आधा दर्जन से अधिक लोग बैंक के अंदर घुसे,1 बजे रात में गुप चुप तरहा से चल रहा कुछ गड़बड़ काम,भ्रटाचार की कई फाइलों के गायब होने की आशंका,मौके पर पहुंची पुलिस, बंद ताले के अंदर गुपचुप तरीके से चल रहा था काम, CEO जिला सहकारिता बैंक के अधिकारी कर्मचारी देर रात बैंक के अंदर, पुलिस ने खुलवाया बंद पड़ा ताला और की गई वीडियोग्राफी,विना परमिशन के घुसे बैंक के अंदर लोग,इस बैंक में कई सालों पहले गार्ड की हत्या कर हो चुकी है डकैती,आज तक नही हुआ खुलासा।