पुलिस ने अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध हथियार से संबंधित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। दोपहर रोड पेट्रोलिंग भ्रमण के दौरान थाना खजुराहो पुलिस को ग्राम गोरा में अवैध हथियार लेकर दहशत फैला रहे युवक की सूचना प्राप्त हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित व पुलिस टीम ने ग्राम गोरा संबंधित स्थान पर पहुंचकर संदेही युवक की घेराबंदी कर तलाशी ली, संदेही कमर में एक 315 बोर का देसी कट्टा खोसे था एवं पेट की जेब में एक 315 जिंदा कारतूस पाया गया, सावधानी पूर्वक अवैध हथियार को चेक करते हुए जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने नाम बलराम कुशवाहा उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम गोरा थाना खजुराहो जिला छतरपुर बताया। एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना खजुराहो में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
इनकी रहीं अहम भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अतुल दीक्षित, सहायक उप निरीक्षक एस के गर्ग, आरक्षक जयराम, आरक्षक मनीष दुबे एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।