स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परिवार के साथ देखी देशभक्ति फिल्म
देश की सेवा में समर्पित जवान, पैराओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता की सत्य घटना पर आधारित देशभक्ति से ओतप्रोत फ़िल्म से हुए प्रेरित

छतरपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा रिलीज हुई प्रेरणादायक देशभक्ति मूवी “चंदू चैंपियन” को परिवार सहित देखने हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा गया एवं आवश्यक व्यवस्थाएं की गई।
पेप्टिक टाउन स्थित जेपी सिनेमा में पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, सभी अनविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी परिवार सहित सम्मिलित हुए। यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर नामक एक पूर्व सैन्य अधिकारी की यात्रा को दर्शाती है, जिन्होंने 1972 में जर्मनी के हेडेलबर्ग में पैराओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। एक गांव से निकल कर सेना में शामिल हुए, संघर्ष किया और उनका लक्ष्य ओलंपिक में भागीदारी कर पदक हासिल करना था।
पाकिस्तान के खिलाफ सन 1965 युद्ध में मुरलीकांत को 9 गोलियां लगी थीं। संघर्ष करते हुए उन्होंने 1972 में जर्मनी में हुए पैरालिंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था। वह पहले गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने फ्रीस्टाइल स्विमिंग में विजेता बनकर इतिहास भी रचा। उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इस मूवी की सबसे प्रेरणादायक बात यह थी, लक्ष्य प्राप्ति के लिए आधार के साथ-साथ आत्मविश्वास अति आवश्यक है। विरोध होना आम बात है, संघर्ष कर नकारात्मक चीजों को नजरअंदाज करें। शिक्षा कहीं से प्राप्त हो, ग्रहण करें।
इस मूवी में पुलिस परिवार के बच्चे भी शामिल हुए, फीडबैक सभी का पॉजिटिव रहा। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने सभी जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की महत्वता को बताते हुए “हर घर तिरंगा” का जनसंदेश दिया।