लावारिस जप्तशुदा वाहनों की छतरपुर पुलिस द्वारा की जा रही नीलामी
थाना मातगुंवा में 12, थाना प्रकाश बमोरी में 11 वाहनों सहित 14 थानों में 483 वाहनों की नीलामी कर करीब 38 लाख रुपये शासकीय कोष में किये जमा

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में जप्त सुदा वाहन जो लावारिस हालात में पाए गए थे, विधिवत 25 पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखवाया गया था, की नीलामी हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
नीलाम किए जाने वाले जब्त वाहनों के मूल्यांकन हेतु प्रशासनिक राजपत्रित अधिकारियों की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षक, लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम वाहनों का मूल्यांकन किया गया। वाहनों की नीलामी राशि निर्धारित की गई। प्रशासन द्वारा निर्धारित नीलामी तिथि 18 जून को थाना मातगुंवा परिसर में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री रामनरेश गौतम, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में कुल 12 दो पहिया वाहन की नीलामी हुई जिसमें विक्रय राशि 1,13,000 रुपये क्रेताओं से प्राप्त हुई। एवं थाना प्रकाश बमोरी में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार श्री शारदा सोनी व थाना प्रभारी प्रकाश बमोरी उप निरीक्षक सत्येंद्र यादव की उपस्थिति में 9 दो पहिया वाहन एक ट्रैक्टर एवं एक डंपर ट्रक की नीलामी हुई जिसमें विक्रय राशि 4,30,000 रुपये शासकीय कोष में जमा किए गए।
शेष थानों में जप्त लावारिस वाहनों की नीलामी कार्यवाही जारी है। थाना मातगुंवा, थाना प्रकाश बमोरी सहित कोतवाली, ओरछा रोड, सिविल लाइन, बिजावर, बड़ा मलहरा, लवकुश नगर, बक्सवाहा,चंदला, गुलगंज, सटई, भगवा, बमीठा से कुल 483 वाहनों की नीलामी कार्यवाही कर क्रेताओं से 37 लाख 99 हजार 4 सौ रुपये की राशि प्राप्त कर शासकीय कोष में जमा किए गए।