मध्यप्रदेशछतरपुरनौगांवसागर संभाग

घरों के ताले तोड़कर की गई चोरियों की अन्तर्राज्यीय गैंग का किया खुलासा

चार अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर 10 लाख कीमती संपत्ति की बरामद

छतरपुर। जिले के थाना अलीपुरा एवं हरपालपुर क्षेत्र में घरों के ताले तोड़कर की गई चोरियों की अन्तर्राज्यीय गैंग का किया खुलासा। चार अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर 10 लाख कीमती संपत्ति की बरामद। अन्तर्राज्यीय चोर अंशु राजपूत पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक बलवा, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराध दर्ज एवं रामजीवन राजपूत पर चोरी के 9 अपराध दर्ज।

फरियादी पहलवान पाल निवासी करारागंज थाना अलीपुरा , फरियादी कामता प्रसाद प्रजापति साल निवासी धर्मपुरा, फरियादी अमित कुमार सरावगी निवासी अलीपुरा एवं थाना हरपालपुर के फरियादी बीरेन्द्र कोरी निवासी खटक्याना मोहल्ला हरपालपुर, फरियादी राजू रैकवार निवासी कपास मील हरपालपुर जिला छतरपुर (म.प्र.) के सूने घरो मे ताला तोडकर पृथक पृथक समय में सोने चाँदी के जेवरात नगदी और अन्य कीमती लाखो रूपये के सामान की चोरियाँ की की रिपोर्ट पर थाना अलीपुरा एवं हरपालपुर में चोरी के अपराध पंजीबद्ध किए गए थे।

घटनास्थल की बारीकी से भौतिक निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए गए। फरियादियों के घर पर ताला लगा हुआ था, चोरों ने निगरानी (रैकी कर) रात के समय ताला तोडकर घर से सोने चांदी के आभूषण सोने की अंगूठियाँ , सोने के बिछुआ, सोने की चैन, मंगलसूत्र,सोने की नाक की कीले, चांदी की पायलें, कमर बंद,बच्चों के पहनने के चांदी के कडे, बच्चों के पहनने के चाँदी एवं सोने के हाय , पैरों की बिछियां चांदी के आदि सोने चाँदी के जेवरातो की सूने घरो के ताले तोडकर चोरियाँ की गयी थी।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने उक्त विभिन्न चोरियों की घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित कर चोरों की तलाश कर अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया एवं उक्त चोरी के प्रकरणों की समीक्षा निरंतर की जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन व नेतृत्व में गठित प्रथक प्रथक पुलिस टीम द्वारा हरपालपुर और अलीपुरा क्षेत्र मे हुयी चोरियो के संबंध मे एकत्रित साक्ष्य एवं चोरो के संबंध मे पूर्व के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर चोरो के संबंध मे विस्तृत जानकारियाँ एकत्रित की गयी।

दिनांक 18/06/2024 को थाना प्रभारी अलीपुरा उनि डी.डी शाक्य एवं थाना हरपालपुर निरी. श्री राकेश साहू द्वारा हमराही टीम के साथ चोरी की गई मशरूका की पतारसी कर आरोपी अंशू उर्फ आशीष राजपूत उम्र 24 साल निवासी मसगुवां राठ (उ.प्र.), यशवंत राजपूत उम्र 32 साल निवासी तिन्दौली श्रीनगर महोबा (उ.प्र.), रामजीवन राजपूत पिता गंगाराम राजपूत उम्र 24 साल नि. परेथा हरपालपुर छतरपुर (म.प्र.)
को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।

अभियुक्तों द्वारा उपरोक्त चोरियाँ कारित करना स्वीकार किया एवं उपरोक्त चोरियो मे चुराये गये सोने चाँदी के जेवरातो को राठ निवासी सुदामा सोनी को बेचना बताया गया, जिससे सुदामा सोनी से पूछताछ कर माल बरामद कर आऱोपिया की भी गिरफ्तारी की गयी। चोरी मे प्राप्त सोने चाँदी के जेवरातो को बेचकर आऱोपी अंशू उर्फ आशीष राजपूत द्वारा एक स्कार्पियो गाडी खरीदी गयी, उपरोक्त गाडी को भी आरोपी अंशू उर्फ आशीष राजपूत से जप्त किया गया। बरामद शुदा समस्त मशरूका की कीमत करीब 10 लाख रूपये है। चोरी की घटना के मुख्य आरोपी अंशु राजपूत पर उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक बलवा, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराध दर्ज एवं आरोपी रामजीवन राजपूत पर चोरी के 9 अपराध दर्ज हैं। उपरोक्त चोरी की घटनाओं में सम्मिलित अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

इनकी रहीं सराहनीय भूमिका-
निरी. राकेश साहू थाना प्रभारी हरपालपुर , उनि डीडी. शाक्य थाना प्रभारी अलीपुरा , सउनि राजेन्द्र सिंह बागरी , प्रआर. 77 हनुमानदीन , आर. 1122 रामदास , आर. 564 संदीप , आर. 930 जीतेन्द्र , आर. 1283 रामकुमार आर. 676 अविन्द्र कुमार , आर. 821 खुशेन्द्र , आर.435 अनिरुद्ध , मआर. 1348 ज्योति, साईबर सेल से प्र.आऱ. किशोर ,आऱ. धर्मराज,आऱ. विजय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button