अवैध हथियारों के साथ-साथ नशीली सामग्री अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही
थाना कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर पकड़ी 110 लीटर से अधिक अवैध शराब

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ हेतु समस्त थाना प्रभारी को अवैध हथियार एवं नशीली सामग्री अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है इसी क्रम में जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत छापामार कार्यवाही निरंतर जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो प्रथक प्रथक स्थान में कार्यवाही की गई। नई बस्ती टोरिया मोहल्ला में छात्रावास की दीवाल के पीछे नीलू उर्फ सल्ला खातून उम्र 30 साल निवासी महोबा हाल टोरिया मोहल्ला छतरपुर अवैध शराब से भरी दो बोरियों जिसमें एक मे 160 क्वार्टर एवं दूसरी बोरी में 158 क्वार्टर सफेद देसी मदिरा लेंस लेमन कंपनी के पैक किए हुए थी कुल 318 क्वार्टर मात्रा 57 लीटर से अधिक जप्त की गई। टोरिया मोहल्ला में खाली प्लाट पानी के टंकी के नीचे तरन्नुम उर्फ मुन्नी खातून उम्र 35 साल निवासी टोरिया मोहल्ला दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों जिसमें एक बोरी में 150 क्वार्टर एवं दूसरी बोरी में 160 क्वार्टर सफेद देसी मदिरा प्लेन प्रिंस लेमन कंपनी की कल 310 क्वार्टर मात्रा 56 लीटर जप्त की गई।
पृथक पृथक स्थान से उक्त दोनों महिला आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पृथक पृथक आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, पूछताछ एवं विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर उप निरीक्षक मीना खरे, सहायक उप निरीक्षक गिरजेश राजा बुंदेला, महिला आरक्षक विमला,दीपिका, स्वीटी की मुख्य भूमिका रही।