सरिया से भरा ओबरलोड ट्रक, ट्राफिक पुलिस ने पकड़ा
रायपुर से छतरपुर लाया गया था फर्जी ईबे बिल वाला सरिया से लदा हुआ ट्रक, 50 लाख के सरिया के साथ सेल्स टैक्स चोरी का मामला हुआ उजागर

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले में सेल्स टैक्स चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने रायपुर से छतरपुर लाए गए लोहे के सरिया से भरा एक ट्रक को पकड़ा है।
ट्रक चालक चांद खान के अनुसार, यह ट्रक रायपुर से छतरपुर आया था और इसे नोगांव रोड स्थित राज धर्मकांटा पर उतारने के लिए कहा गया था। ट्रैफिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक क्रमांक यूपी 95 T 3450 को रोका, जिसमें भारी मात्रा में लोहे का सरिया लदा हुआ पाया गया। ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि इस कार्यवाही की तैयारी सोशल मीडिया पर फैली जानकारी और पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर की गई थी।
इस ट्रक के कागजात जाँचने पर, असिस्टेंट कमिश्नर साकेत सुरेश ने पाया कि ट्रक का ईबे बिल फर्जी है। यह बिल रायपुर से दिल्ली का रूट दिखा रहा था, जबकि ट्रक छतरपुर लाया गया था। इसमें लगभग 50 लाख रुपये मूल्य का सरिया लदा हुआ था और अनुमानित 9 से 10 लाख रुपये का सेल्स टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।
हालांकि, अभी तक कोई व्यापारी सामने नहीं आया है कि यह सरिया किसका है, लेकिन एक व्यापारी नेता लगातार ट्रक को छुड़ाने के प्रयास में ट्रैफिक प्रभारी को फोन कर रहे थे। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस और सेल्स टैक्स विभाग की जाँच और आगे की कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने इस तरह की कार्यवाही को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही है ताकि सेल्स टैक्स चोरी पर अंकुश लगाया जा सके।