मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
खेलतें खेलतें 9 वर्षीय बालक की कुआँ में गिरने से मौत
बमीठा पुलिस टीम ने सुबह रेस्क्यू कर कुँए से शव निकाला, 6 बहिनों का था इकलौता भाई

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत बरेठी गॉंव में आकाश पिता चिंतामन कुशवाहा उम्र 9 वर्ष अपनी दादी के साथ खेत पर गया था दादी खेत मे फसल में निदाई करने लगी 3 से 4 बजे के बीच आकाश खेलते खेलतें 30 फीट पानी से भरे कुआँ में गिर गया दादी ने कुआँ में धड़ाम से गिरने की आवाज सुनी आस पास आकाश को देखा आकाश कही नहीं देखा दादी ने आवाज लगाकर आस पास के लोगो को बुलाया लोगो ने कुआँ मे कांटा डालकर आकाश की खोजबीन की आकाश का शव कांटे फँसकर थोड़ा दिखा फिर से कुआँ में गिर गया परिजनों ने रात्रि में पुलिस को सूचना दी सुबह बमीठा पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर आकाश के शव को कुआँ से बाहर निकालकर शव का पंचनामा भरकर पी एम के लिए राजनगर भेजा।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)