छतरपुरबमीठामध्यप्रदेशसागर संभाग
मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना परिसर में हरदेव सिंह एस आई ने मोहर्रम (ताजिया) के त्योहार के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक की प्रभारी ने सभी गणमान्य नागरिको से भाई चारे से मोहर्रम का पर्व मनाने के लिए कहा। इस अवसर पर बमीठा सदर अलीम मुहम्मद लाल मुहम्मद, किशोरी नामदेव समाज सेवी , जमाल मुहम्मद, रफीक मामा आदि लोग उपस्थित रहे।
(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा-खजुराहो)