आयुक्त शिक्षा क्या करेंगी: भ्रष्टाचार करने वाले इंदुनाथ तिवारी प्राचार्य शासकीय बा.उ.मा.वि गढ़ाकोटा पर कार्यवाही?

भोपाल। प्रदेश के सागर जिले अंतर्गत रहली विकाशखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंतर्गत हुए एक भ्रष्टाचार की खबर को विगत दिवस प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद प्रमुख सचिव शिक्षा श्री संजय गोयल एवं आयुक्त शिक्षा नें इस पूरे मामले की जांच कर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया था और उसका एक्शन भी देखने को मिलने लगा हैं और विभाग द्वारा इंदुनाथ तिवारी पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी कर ली गई हैं। मैडम के दिल्ली से लौटने के बाद इंदुनाथ तिवारी पर कार्यवाही की उम्मीद तो जागी हैं लेकिन क्या मैडम हिम्मत दिखाकर इंदुनाथ पर कार्यवाही करेंगी या अभय बरदान देगी।
आपको बता दे की इंदुनाथ तिवारी प्राचार्य शासकीय बा.उ.मा.वि गढ़ाकोटा विकाशखंड रहली को एक भ्रष्टाचार की जांच में दोषी पाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विभागीय आयुक्त को कार्यवाही हेतु लेख किया गया था लेकिन सितंबर 2024 से प्रकरण को आयुक्त शिक्षा के यहां दवाकर रखा गया था लेकिन शक्ति न्यूज़ नें मामले को प्रमुखता से उठाया और यह फाइल पुनः खुल गई।
यहां बताना चाहते हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इंदुनाथ तिवारी प्राचार्य शासकीय बा.उ.मा.वि गढ़ाकोटा विकासखंड रहली जिला सागर की 9 विन्दुओं की जांच कर 3 विन्दुओं पर जांच कर इंदुनाथ तिवारी प्राचार्य शासकीय बा.उ.मा.वि गढ़ाकोटा विकासखंड रहली जिला सागर को दोषी पाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जिला सागर द्वारा आपने कार्ययालीन पत्र क्रमांक/ सतर्कता/जांच/2024/7443 सागर दिनांक 24/09/2024 के द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचलनालय मप्र भोपाल को लेख कर जांच में दोषी पाते हुए इंदुनाथ तिवारी प्राचार्य शासकीय बा.उ.मा.वि गढ़ाकोटा विकासखंड रहली जिला सागर पर कार्यवाही हेतु लेख किया गया लेकिन आज दिनांक तक आयुक्त के फाइल में हस्ताक्षर होने के बाद भी इंदुनाथ तिवारी प्राचार्य शासकीय बा.उ.मा.वि गढ़ाकोटा विकासखंड रहली जिला सागर पर कोई कार्यवाही का आदेश जारी नहीं हो रहा हैं।
डीपीआई के.के द्विवेदी और आयुक्त शिक्षा का तालमेल तो नहीं बनेगा बाधा-
वहीं सागर व भोपाल से जुड़े सूत्रों नें बताया की डीपीआई के डायरेक्टर श्री के.के द्विवेदी के द्वारा इंदुनाथ तिवारी प्राचार्य शासकीय बा.उ.मा.वि गढ़ाकोटा विकासखंड रहली जिला सागर से जातिवाद या किस कारण से यह मामला दवाया गया इसकी भी जांच की जाएगी की सितम्बर 2024 से यह प्रकरण क्यों आगे नहीं बढ़ा। हालांकि हमारा चैनल शक्ति न्यूज़ इस बात की पुष्टि नहीं कर्ता हैं। वहीं सूत्रों नें बताया कि 2-3 माह बाद इंदुनाथ तिवारी प्राचार्य शासकीय बा.उ.मा.वि गढ़ाकोटा विकासखंड रहली जिला सागर का रिटायर्डमेंट हैं जिससे यह कार्यवाही टाली जा सके और इंदुनाथ तिवारी प्राचार्य शासकीय बा.उ.मा.वि गढ़ाकोटा विकासखंड रहली जिला सागर का रिटायर्डमेंट शांति से हो सके। वहीं हमारे भोपाल सूत्रों ने बताया की डीपीआई के.के द्विवेदी ने तो फाइल आयुक्त के यहां कार्यवाही के लिए भेजी हैं लेकिन इस फाइल पर आयुक्त मैडम प्राचार्य इंडनाथ तिवारी पर कार्यवाही की कितनी हिम्मत जुटा पाती हैं यह कार्यवाही के बाद ही पता चलेगा।
विभाग के प्रमुख सचिव की प्राचार्य इंदुनाथ तिवारी के प्रकरण पर नजर –
वहीं जब इस सारे प्रकरण की जानकारी विभाग के प्रमुख सचिव डॉ संजय गोयल जी को दी गई तो उन्होंने तत्काल संपूर्ण प्रकरण की जानकारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए और फाइल जों दव गई थी वह हवा में उड़कर बाहर आ गई। और डीपीआई ने आयुक्त के यहां कार्यवाही के लिए भेज दिया अब गेंद आयुक्त के पाले में हैं आयुक्त मैडम कार्यवाही करती हैं या भ्रष्टाचार के मामले में फसे इंदुनाथ तिवारी को अभय बरदान देती हैं।
(आशुतोष द्विवेदी संपादक शक्ति न्यूज़)











