कलेक्टर ऊषा परमार ने टीएल बैठक में समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

@पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को समयावधि में लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन के तहत अधिक समयावधि की लंबित शिकायतों का एक सप्ताह में प्रभावी निराकरण करने के लिए कहा। साथ ही प्रत्येक गुरूवार को सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा बैठक की जानकारी से भी अवगत कराया।

टीएल बैठक में खाद्यान्न वितरण, अजयगढ़ में अवैध कॉलोनाईजर्स के विरूद्ध कार्रवाई, जल संसाधन विभाग द्वारा मझगांय बांध परियोजना के प्रभावितों को दो दिवस में राशि वितरण, भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने सहित सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती परमार ने सहकारिता विभाग के अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने तथा आगामी टीएल बैठक में सिविल सर्जन की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में अजयगढ़ को छोड़कर समस्त तहसीलदार को 18 प्लस आयु वर्ग के आधार नामांकन प्रकरणों के निराकरण तथा विभागवार न्यायालयीन प्रकरणों में भी प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर मंगलवार की जनसुनवाई में सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ताओं को सूचित कर कार्यालय में आमंत्रित करें और इनकी शिकायत का समुचित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत तहसीलवार सीवियर एनीमिक महिलाओं की सूची प्रस्तुत कर समय पर पोर्टल पर वांछित जानकारी की एंट्री दर्ज कराने तथा लापरवाह एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। जिले के चयनित 108 धरती आबा ग्रामों में आधार और आयुष्मान शिविरों के आयोजन तथा समस्त बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के बिंदुओं की समीक्षा कर सुशासन कार्ययोजना के तहत नामांकन, बटवारा और सीमांकन कार्यों सहित स्वामित्व योजना एवं फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में प्रगति लाने के लिए भी निर्देशित किया गया। इसके अलावा राजस्व अधिकारियों को मूल कार्यों पर फोकस करने सहित अभियान मोड में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए।
वन अधिकार प्रकरणों के निराकरण, आवारा कुत्तों के टीकाकरण तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागीय विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।











