मध्यप्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज: EOW ने जय गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी पर मारा छापा

फर्जी लैब रिपोर्ट से विदेश भेज रही थी दुग्ध उत्पाद

मध्यप्रदेश। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार को सीहोर जिले में स्थित जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल-सीहोर स्थित पांच ठिकानों पर छापेमारी की। कंपनी पर फर्जी रिपोर्ट बनाकर दूध से बने प्रोडक्ट को विदेश में भेजने के आरोप हैं। कंपनी फर्जी रिपोर्ट तैयार कर दुग्ध के प्रोडक्ट पनीर, मक्खन, घी बनाकर विदेश भेज रही थी। इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। कंपनी दो दर्जन से ज्यादा देशों में अपने उत्पादों की सप्लाई करती है।

ईओडब्ल्यू को सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सिंह राजपूत ने लिखित शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया था कि कंपनी बड़े पैमाने पर अमानक दुग्ध उत्पाद बनाकर बेच रही है। इसमें पनीर, मक्खन, घी आदि शामिल है। इन प्रोडक्ट्स को कंपनी फर्जी लैब रिपोर्ट बनाकर विदेशों में निर्यात कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन प्रोडक्ट्स के निर्माण में प्रतिबंधित रसायनों और तेल का उपयोग किया जा रहा था। कंपनी में प्रतिदिन चार लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग और 25 मीट्रिक टन पनीर बनाया जाता है।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के अनुसार कंपनी का ब्रांड मिल्क मैजिक के नाम से है। कंपनी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि लैबों की फर्जी रिपोर्ट बनाकर अपने प्रोडक्ट्स को विदेशों में सप्लाई कर रही है। इसकी जांच में पता चला कि कंपनी ने विभिन्न सरकारी मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर उनका उपयोग किया था। इन रिपोर्टों के आधार पर इंदौर स्थित निर्यात नियंत्रण अभिकरण से अवैध हेल्थ सर्टिफिकेट जारी कराए गए, जिसके माध्यम से कई टन अमानक घी और पनीर का मीडिल ईस्ट के देशों में निर्यात किया गया। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने कंपनी के डायरेक्टर किशन मोदी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

भोपाल में चार और सीहोर में एक जगह छापा-
ईओडब्ल्यू ने भोपाल में चार और सीहोर में एक जगह बुधवार सुबह एक साथ छापेमारी की। इसमें भोपाल के अरेरा हिल्स कॉलोनी स्थित जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस, शाहपुरा स्थित कंपनी के डायरेक्टर किशन मोदी के आवास, पायल मोदी और राजेंद्र मोदी के आवास पर भी छापेमारी की गई। इसके अलावा सीहोर रोड स्थित कंपनी के आफिस और कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अमित कुललोद के आवास पर छापेमारी की गई।

लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य डिजिटल साक्ष्य बरामद
ईओडब्ल्यू की टीम ने तलाशी के दौरान कई डिजिटल साक्ष्य, कंप्यूटर हार्ड डिस्क, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव आदि बरामद किए। इनसे फर्जी लैब रिपोर्ट तैयार करने और कंपनी द्वारा किए गए अवैध लेन-देन की जानकारी मिलने की संभावना है। सभी स्थानों की तलाशी के दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई।

पहले भी हो चुकी है फैक्ट्री की सीलिंग-
बता दें, सीहोर स्थित इस कंपनी की फैक्ट्री को कुछ दिन पहले ही पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के कारण सील किया गया था। इस बार फैक्टरी को सीहोर के कलेक्टर द्वारा नामित तहसीलदार की उपस्थिति में खुलवाकर तलाशी ली गई। ईओडब्ल्यू को अब तक तीन प्रयोगशालाओं से रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और दो अन्य की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button