महाविद्यालय में आयोजित हुआ विदाई समारोह

गढ़ाकोटा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भृत्य गोपाल प्रसाद सैनी अपनी 40 वर्ष की महाविद्यालयीन सेवाओं को पूर्ण कर 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए हैं।
महाविद्यालय में उनका विदाई समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। उनके विदाई समारोह में महाविद्यालय स्टाफ के साथ उनके परिजन तथा सगे संबंधी एवं रिश्तेदार उपस्थित रहे। विदाई समारोह महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ० ए०के० सिन्हा ने कहा की श्री गोपाल प्रसाद सैनी ने गढ़ाकोटा महाविद्यालय में 40 वर्ष की अपनी सेवाएं दी जो की उनका एक सफल कार्यकाल रहा है।
जन भागीदारी समिति अध्यक्ष शमिक कुमार शर्मा ने श्री सैनी से जुड़े कई संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम का संचालन तथा संयोजन डॉ०घनश्याम भारती ने किया। विदाई समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० कल सिंह पटेलिया, सुश्री आकृति खरे, विनोद बागडे तथा पुष्पेंद्र बर्मन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सैनी के परिवार से चेतना सैनी ने भी संस्मरण सुनाए। परिवार की महिलाओं ने विदाई गीत भी सुनाए।
जन भागीदारी समिति अध्यक्ष शमिक कुमार शर्मा, प्राचार्य ए०के० सिन्हा, जन भागीदारी प्रभारी डॉ० घनश्याम भारती समस्त कॉलेज स्टाफ के साथ श्री गोपाल प्रसाद सैनी को उनके गृह निवास तक ढोल बाजों के साथ छोड़ने के लिए गए। महाविद्यालय स्टाफ ने श्री गोपाल प्रसाद सैनी को कई उपहार भेंट में दिए। उनका विदाई समारोह महाविद्यालय के लिए एक यादगार समारोह रहा।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)