प्रधानमंत्री की मंशा पर विधायक संजय सत्येंद्र ने लगाए अनेगो जगह शिविर
सभी निरोगी रहे स्वस्थ रहे मोदी जी की मंशा को पूरा करने चलाया मैने अभियान: संजय सत्येंद्र पाठक विधायक

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा को सार्थक करने के लिए आयुष्मान कार्ड लाभ दिलाने की मुहिम छेडी। संजय सत्येंद्र पाठक ने खुद के वाहनो से गाव गाव जागरूकता वाहन दौड़ाया और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया साथ ही प्रचार-प्रसार के माध्यम से आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के विषय पर भी जानकारी दी गयी। हितग्राहियों तक पहुची टिम आयुष्मान कार्ड शिविर के माध्यम से प्रत्येक हितग्राही को लाभ दिलाने का कार्य हुआ प्रारम्भ।
संजय सत्येंद्र पाठक के आदेश पर विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र मे जगह जगह गाव गाव मे सुनिश्चित कर शिविर आयोजित किए गये जिसमे सरपंच सचिव आगनवाड़ी कार्यकरता सहायिका आषा कार्यकर्ताओं का सहयोग लेते हुए भाजपा के सभी पदाधिकारी सहयोगियों ने इस मुहिम मे जुड कर हितग्राहियों को लाभान्वित कर रहे हैं आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टिम विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के आदेशों का पालन कर शिविर के माध्यम से हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बना रही है वही भाजपा के पदाधिकारी सहयोगी हितग्राहियों को शिविर तक पहुचाने का कार्य कर रहे हैं। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक प्रत्येक शिविर पर नजर रखते हुए खाने पिने व सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए व्यवस्था मुहैया करा रहे हैं।
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का कहना है कि देवतुल्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को सभी की चिन्ता है वह हर वर्ग हर जाती के लिए चिन्तित रहते हैं उन्होंने ने गरीब जरूरतमंदो के लिए इलाज व्यवस्था कराई जिसके लिए आयुष्मान कार्ड का होना अनिवार्य होता है इस कार्य के होने से मनीर को प्रति वर्ष चार लाख तक की राशि शासन स्वास्थ्य केंद्र को हितग्राही के इलाज के लिए देती है। हर व्यक्ति निरोगी रहे स्वस्थ रहे यही मंशा हमारे प्रधानमंत्री जी की है। इसी को सार्थक करने के लिए मै अपने छेत्र के लोगों के लिए जागरूक अभियान व प्रचार-प्रसार करने के बाद जगह जगह आज शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के आदेश दिए है इस कार्य मे चाहे जितना पैसा खर्च हो कोई परवाह नही किन्तु कोई हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे सभी को लाभ मिले सभी निरोगी रहे सभी स्वस्थ रहे।
(रिपोर्टर- शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)