मध्यप्रदेशकटनी
जल भराव संकट तक पहुचे एसडीएम ने तुरंत अस्थाई नाली के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया

कटनी। विजयराघवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई गाव गाव तक पहुच रहे जल संकट से निपटने के लिए 24 घंटे तैनात एसडीएम महेश मंडलोई आज जल संकट की स्थिति की सूचना पर जीवारा कांटी पहुचे और जेसीबी की मदद से अस्थाई नाली के माध्यम से गाव के अंदर के पानी के बहाव की दिशा परिवर्तीत कराई। गाव के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा की एसडीएम महेश मंडलोई जी अगर समय पर ध्यान न देते तो बारिश का पानी गाव के अंदर एकत्र होकर घरो तक पहुंचता गाव के लोगों ने एसडीएम का आधार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेसित किया है।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)