उफान मार रही नदियों को पार न करे अपने जान के साथ साथ परिवार का ध्यान रखे: एसडीएम महेश मंडलोई

कटनी। विजयराघवगढ़ एसडीएम महेश मंडलोई ने महानदी बंजारी माई नदी तथा संकट मोचन समीप पुल का निरिक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को सुरक्षा सम्बोधित आदेश दिए वही एसडीएम महेश मंडलोई ने कहा की महानदी समेत अनेको पुल नाले पानी की बजह से उफान पर है। कोई भी व्यक्ति उफान मार रही नदियो को पार न करे अपने जान के साथ साथ अपने परिवार के विषय मे विचार कर यात्रा स्थगित करे।
एसडीएम महेश मंडलोई ने यह भी कहा की अगर कोई जल संकट की बजह से लापता मे फसता है तो उसके खाने पीने की व्यवस्था भी हम कराएगे। श्री मंडलोई ने विषेश रुप से छात्रों व पालको से अपील की। की स्कूल तक पहुचने वाले मार्ग की जानकारी पालक ले ले अगर छात्रों के स्कूल मार्ग मे कोई पुल या नदी उफान पर है तो बच्चों को स्कूल जाने पर भी रोक दे सभी अपनी जान माल की हिफाजत करे प्रशासन सभी की सुरक्षा मे तत्पर है।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)