गंदगी से लिथड़ी हुई राजनीति को साफ करने का कार्य कर रहीं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी : राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला जी

मध्यप्रदेश। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन सिद्धाश्रमरत्न बहन संध्या शुक्ला जी ने एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भृष्ट नेताओं के विरुद्ध आवाज को बुलंद करते हुए अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में कहा की हमारी पार्टी ने जब यह परिवर्तन यात्रा शुरू की थी तब लोगों ने हमसे पूछा था की आपने समाजसेवा के क्षेत्र में जो कार्य किये हैं वें सराहनीय हैं, धर्मरक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं वह भी सराहनीय हैं।
लेकिन आपने जो राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा हैं तो क्या आपको मालूम हैं कि राजनीति गंदगी से लिथड़ी हुई हैं जिस पर आप कदम बढ़ा रहें हैं। राजनीति में केवल नेता नहीं होते, उन नेताओं के संरक्षण में ना जाने कितने गुंडे, न जाने कितने अपराधिक प्रवृत्ति के लोग होते हैं?। तो राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला जी ने मुस्कुराकर जबाब दिया कि जो ज्ञान हमें प्राप्त हैं, उससे राजनीति की जाएगी। यही गंदगी से लिथड़ी हुई राजीनीति साफ करने का कार्य भरतीय शक्ति चेतना पार्टी कर रहीं हैं। जब यह राजनीति की गंदगी साफ हो जाएगी तो राजनीति के स्वच्छ होने के साथ ही देश में ऐसा परिवर्तन आएगा, जैसे किसी ने सोचा न होगा और यह परिवर्तन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी करेंगी और हमारे पास सत्य का ज्ञान, ईमानदारी का ज्ञान, अनीति-अन्याय-अधर्म के विरुद्ध आवाज़ उठाने का ज्ञान, गरीबों के दुःख-दर्द को समझने का ज्ञान हमें पार्टी के संस्थापक-संचालक सदगुरुदेव परमहंस योगिराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज से प्राप्त हुआ हैं।