ढाबे में पिलाई जा रही थी शराब, आबकारी की टीम ने दविश देकर, शराब पीते 9 लोगों को किया गिरफ्तार
आबकारी विभाग "छतरपुर " की अवैध मदिरा पान स्थल पर व्यापक कार्यवाही, भारत ढाबा “ महोबा रोड" पर मारा छापा, अवैध रूप से चखना-नमकीन परोस कर पिलाई जा रही थी शराब

छतरपुर। नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी दल छतरपुर ने कल दिनांक को मुखबिर सूचना पर महोबा रोड स्थित भारत ढाबा पर औचक दबिश दी। मौके पर 4 व्यक्ति ढाबा संचालन करते पाए गए, अंदर दबिश देने पर 5 और व्यक्ति अवैध रूप से मदिरा- पान करते पाए गए। उक्त आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया जिन्हें आज दिनांक 08/08/2024 को छतरपुर न्यायालय पेश किया गया। गौर करने वाली बात यह है की जब आरोपियों के विरुद्ध ढाबा पर मदिरापान करने पर कार्यवाही की तो अधिकांस आरोपियों को पता ही नही था की ढाबा पर मदिरा-पान किया जाना “संज्ञेय “अपराध की श्रेणी में आता है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम निम्न लिखित है-
मयंक चौरसिया पिता राम किशोर चौरसिया, भगवानदास पिता बाबूलाल रैकवार, संजय खान पिता रसूल खान, आसिफ खान पिता हसन खां, कलीम खान पिता हबीब खान, फिरोज खान पिता जुम्मन खान, नीरज विश्वकर्मा पिता सुरेश विश्वकर्मा, अजय प्रताप पिता शिवप्रताप, इकरार खान पिता मंजुल खा। आबकारी दल ने आरोपियों एवम अन्य उपस्थित व्यक्तियों को अवैध मदिरापान ग्रहों, ढाबों पर मदिरा– पान न करने की समझाइश दी।