मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
15 अगस्त पर शुष्क दिवस घोषित

मध्यप्रदेश। कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस आदेश से मदिरा का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिससे देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों तथा एकल समूह के देशी एवं विदेशी मदिरा की सभी फुटकर दुकानों सहित थोक विक्रय केन्द्र, वाईन शॉप, देशी एवं विदेशी मदिरा भाण्डागार बंद रहेंगे।