माँ जगतजननी जगदम्बा की दिव्य मासिक महाआरती हुई संपन्न

उत्तरप्रदेश। नशामुक्त समाज, खुशहाल समाज, अपराध मुक्त समाज निर्माण हेतु हर माह की भांति इस माह भी महिने के प्रथम रविवार को हमीरपुर के पातालेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती क्रम समपन्न हुई। जिसमें माँ गुरूवर के जयकारे वासु शिवहरे एवं चाहत गुप्ता के द्वारा लगाये गये, इसके पश्चात माताआदिशक्ति जगतजननी जगदम्बा एवं योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की आरती क्रम समपन्न हुई। समापन अवसर पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा की प्रदेश सचिव सन्नो शिवहरे ने कहा कि हमें हर घर को ‘मां’ की ज्योति से प्रकाशित करना है।
घर- घर जाकर लोगों को भगवती मानव कल्याण संगठन की जनकल्याणकारी विचारधारा से अवगत कराना है समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करना है भारतीय शक्ति चेतना पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव शकुन्तला कुशवाहा ने कहा कि परम पूज्य सदगुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने अपना परिचय दिया है कि मैं एक ऋषि हूं, ऋषि था और ऋषि रहूंगा! आपने कहा कि आज तरह-तरह से समाजिक, धार्मिक और राजनीतिक, इन सभी क्षेत्रों में समाज को लूटा जा रहा है! जरूरत है तो इन लुटेरो का चेहरा उजागर करने की। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चुनूबाद कुशवाहा ने कहा कि आप सभी अधिक से अधिक जनजागरण में समय दे एवं समाज को नशे- के खिलाफ जागरूक करने के लिए अपने अपने घरों में 5 घंटे के दुर्गा चालीसा पाठ अवश्य करायें।
पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गौतम ने कहा कि गुरूवर जी का अगला महत्वपूर्ण शिविर 10-11 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयोजित होना है अतः आप सभी लोग शिविर में अवश्य पहुंचे और माँ गुरूवर का आशीर्वाद प्राप्त करें। अंत में पार्टी के जिलाध्यक्ष अनंतराम शिवहरे ने महाआरती क्रम में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। संचालक पार्टी की युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रीति कुशवाहा ने किया महाआरती क्रम में हजारों लोग उपस्थित रहें
(अजय शिवहरे ब्यूरो प्रमुख हमीरपुर)