मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
अंजुमन इस्लामिया सदर जावेद अली ने किया किंग्सवे स्कूल में ध्वजारोहण
कहा मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई कर बच्चे प्रदेश में करें माता-पिता गुरुजनों और स्कूल का नाम रोशन

छतरपुर। शहर के किंग्सवे स्कूल में अंजुमन इस्लामिया सदर जावेद अली ने किया ध्वजा रोहण, राष्ट्रगान के बाद स्कूल के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए, बच्चों की मनमोहक परिस्थितिया देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई, साथ ही स्कूल के बच्चों की जम कर सराहना की, इस दौरान अंजुमन इस्लामिया सदर जावेद अली ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है।
बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी चाहिए क्योंकि शिक्षित समाज से ही देश और समाज का नाम रोशन होगा, उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि वह मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें साथ ही अपने गुरुजनों स्कूल माता-पिता का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करें। इस दौरान स्कूल संचालक जुबेर खान, नईम खान शोएब खान, आसिफ अली मौजूद रहे।