अच्छी खबर: पुलिस अधीक्षक अगम जैन को संजीव जैन के द्वारा भेंट किए गए 50 वाटर कूलर

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम अपनी धर्मपत्नी सहित आज खजुराहो के जैन मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने आचार्य भगवन समय सागर जी महाराज के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया उनके साथ एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी सलिल शर्मा मौजूद रहे। आपको बता दें कि संजीव जैन नेताजी कानपुर बालों ने छतरपुर जिले के विभिन्न थानों और चौकियों के लिए वाटर कूलर पुलिस अधीक्षक को भेंट किए गए।
इस अवसर पर खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित, बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह,राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा, महाराजपुर टीआई सुरभि शर्मा, चंदननगर चौकी प्रभारी हरदेव सिंह, पर्यटक चौकी प्रभारी दिव्या उपाध्याय, पुलिस लाइन छतरपुर प्रभा सिलावट सूबेदार, प्रज्ञा शुक्ला थाना खजुराहो, इत्यादि को जैन मंदिर से ही वाटर कूलर वितरित किए गए बाकी थानों के लिए वाटर कूलर पुलिस अधीक्षक को सौंप दिए गए हैं। इस अवसर पर जैन समाज के संजय जैन नेताजी कानपुर इंजी रमेश जैन सतना, मुकेश ग्रेनाइट छतरपुर, प्रदीप चौधरी, अनिल जैन छतरपुर, संतोष जैन बकील साहब, विनोद जैन, राकेश जैन, योगेश जैन, अनिल जैन,मनोज जैन, विजय जैन, आदि उपस्थित रहें।