छल-कपट से एक सप्ताह में पैसा पाँच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को बरगवां पुलिस नें किया गिरफ्तार

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मोरवा श्री के.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बरगवां राकेश साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 06.02.2025 को फरियादी छोटे मोहम्मद पिता हबूल मोहम्मद (उम्र 60 वर्ष), निवासी ग्राम चिनगीटोला, थाना बरगवां द्वारा थाना उपस्थित होकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि दिनांक 20.01.2025 को एक अज्ञात महिला उसके घर आई और खुद को मुस्लिम समाज की बताकर गरीबों की आर्थिक मदद करने का दावा किया। महिला, जिसने अपना नाम स्यादा खातून निवासी मेढौली, थाना मोरवा बताया, ने कहा कि यदि कोई ₹20,000 जमा करता है, तो सप्ताहभर में उसे ₹1,00,000 वापस मिलेंगे। इस प्रलोभन में आकर फरियादी छोटे मोहम्मद एवं अन्य लोगों— इसराईल मोहम्मद, सलिता खातून, हसनैन मोहम्मद, मुक्तार मोहम्मद, अरवाज खान— ने कुल मिलाकर ₹1,00,000 उक्त महिला को दे दिए। समय सीमा बीत जाने के बाद जब फरियादी ने महिला से पैसे वापस मांगे, तो उसने बहाने बनाकर टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके अलावा, गाँव के अन्य व्यक्तियों— समसीर, काशीमअली, यासुद्दीन मुल्ला आदि ने भी महिला को बड़ी रकम जमा की थी, लेकिन किसी को पैसा वापस नहीं मिला। आरोपिया का नाम – स्यादा खातून निवासी मेढौली, थाना मोरवा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई-
शिकायत प्राप्त होते ही थाना बरगवां में अपराध क्रमांक 108/2025, धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपिया स्यादा खातून को गिरफ्तार कर लिया गया।
जब्ती एवं विवेचना- गिरफ्तार आरोपिया के पास से ₹2,150 नगद बरामद किए गए। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि ठगे गए पैसों को उसने अन्य खातों में जमा कर दिया है। पुलिस द्वारा अन्य खातों की जांच की जा रही है और जल्द ही ठगी गई राशि की पूर्ण बरामदगी हेतु विवेचना जारी है।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक राकेश साहू के नेतृत्व मे उप निरी. आराधना तिवारी, उप निरी. रामजी त्रिपाठी, स.उ.नि. विशेषर साकेत, सउनि विजय पटेल, प्र.आर. नन्द किशोर बागरी, प्र.आर.. अनूप मिश्रा, आर. प्रतीक कुमार, आर. अरविन्द यादव, म.आर. कीर्ति कुशवाहा की उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही है।