मध्यप्रदेश

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग शिविर कल

भोपाल। 28 जुलाई को विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर पर हेपेटाईटिस से सुरक्षा हेतु जागरूकता एवं जांच शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम 28 जुलाई को राज्य मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं विधायक श्री भगवान दास सबनानी जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया जा रहा है।

सरदार पटेल स्मारक भवन, सह्याद्रि परिसर भदभदा रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. सी सी चौबल एवं गैस्ट्रोसर्जन डॉ. अजीत सेवकानी द्वारा हेपेटाईटिस एवं लीवर की अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम हेतु पैथालॉजी एसोसिएशन द्वारा भी विशेष सहयोग दिया जा रहा है। यह दिवस हेपेटाईटिस बी वायरस की खोज करने वाले डा. बरूच ब्लुमबर्ग की जन्मतिथि पर मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस “ईस्ट्स टाइम फॉर एक्शन” की थीम पर मनाया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हेपेटाइटिस दिवस के तारतम्य में जागरूकता एवं स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल डिस्पेंसरी, संजीवनी क्लिनिक, हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों में शिविरों का आयोजन किया गया है। आउटरीच शिविर एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में भी स्क्रीनिंग करवाई जा रही है। इन शिविरों में गर्भवती महिलाओं एवं हाई रिस्क ग्रुप्स की जांच की जाएगी। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर वायरल लोड टेस्टिंग की जावेगी एवं वायरल लोड के अनुसार उपचार दिया जावेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button