मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
कलेक्टर ने आकाशीय बिजली से 11 घायलों को 5-5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से दी

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बड़ामलहरा के भगवां थाना अंतर्गत बीरों गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 11 घायलों को रेडक्रॉस से 5-5 हजार रूपए की चेक दी। आकाशीय बिजली से घायल हीरा पिता जलमा आदिवासी, काशीराम पिता दासू आदिवासी, देवेंद्र पिता कल्ला आदिवासी, मानक पिता गोरेलाल आदिवासी, मल्लो पति संतोष आदिवासी, पार्वती पति कलुवा आदिवासी, पार्वती पति चंद्रभान आदिवासी, नर्मदा पति राजेश आदिवासी, मानकुवर पति नदलाल आदिवासी, माया पति रामेश्वर आदिवासी और भगुंती पति मानक आदिवासी को आर्थिक सहायता के रूप में 5-5 हजार रूपए के चेक दिए गए।