मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज: भारी वाहन से क्रॉसिंग करते कार मोटरसाइकिल में आमने सामने भीषण टक्कर, दो क़ी मौत एक घायल

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिला अंतर्गत बमीठा थाना क्षेत्र में बमीठा बमारी के बीच एन एच 39 पर भारी वाहन से कार सवार एवं मोटरसाइकिल सवार क्रॉसिंग कर रहे थे दोनों वाहनों की आमने सामने भीषण भिड़ंत हो जाने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से 2 की मौत हो गई दो लोग गभीर रूप से घायल हो गए तीनो लोगो को जिला अस्पताल 108 की मदद से भेजा गया है तीनो लोगो के नाम जीतू पिता नोने रैकवार उम्र 17 साल, किशोर पिता कुटिया रैकवार उम्र 18 साल, संदीप पिता धर्मराज कुशवाहा उम्र 16 साल सभी निवासी जंगीपुरा ग्राम पंचायत पथरगुवा घटना दोपहर 12 बजे करीब थाना क्षेत्र बमीठा की संदीप रैकवार की घटना स्थल पर मौत, जीतू रैकवार की मौत।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











