कुशवाहा समाज के आराध्य देव श्री लवकुश भगवान की जन्म जयंती एवं रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सागर। गढ़ाकोटा नगर के बिंदी चौराहा खेर माता मैया मंदिर से लव कुश भगवान की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर बड़े पुल बस स्टैंड फटका चौराहा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए शोभायात्रा पटेरिया धाम पहुंची प्रसाद वितरण कर शोभायात्रा का समापन किया गया।
आपके घर में उपस्थिति रही पंडित अभिषेक भार्गव युवा भाजपा नेता पी,एवं, पटेल राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत शिक्षक ,देवेंद्र देव, कमलेश पटेल गोविंद पटेल राजाराम बड्डा विशेष पटेल हरिचंद पटेल लंबरदार महेंद्र पटेल कमलेश पटेल(कलू )ग्राम पंचायत संजरा मुकदम मोठार पिपरिया रामा भाटिया अध्यक्ष दिनेश लहरिया प्रतिनिधि अध्यक्ष नगन पालिका परिषद गढ़ाकोटा संजू तिवारी सैकड़ो की संख्या में कुशवाहा समाज के एवं अन्य समाज के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि पत्रकार बंधु उपस्थित हुए एवं शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)