मध्यप्रदेशखजुराहोछतरपुरसागर संभाग
रेलवे स्टेशन खजुराहो से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार जारी आज फिर एक मोटरसाइकिल चोरी

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत भरत कुशवाहा हरपुरा अपने साथी को इंटरसिटी एक्सप्रेस में बैठने के लिए गया था मोटरसाइकिल पाकिंग में खड़ी कर 9 बजे रेलवेस्टेशन के अंदर गया और 9 बजकर 10 मिनिट पर बाहर आया लाल रंग की मोटरसाइकिल क्र Mp16ml8649 पार्किग से अज्ञात बदमाश चोरी करके भाग गए।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)