शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में सौर ऊर्जा के महत्व पर व्याख्यान का आयोजन
सूर्य से प्राप्त सौर ऊर्जा का यदि हम प्वाइंट 01 प्रतिशत भी उपयोग करले तो पृथ्वी गृह की ऊर्जा की मांग को हम पूरा कर सकते हैं: डॉ. शुचिता अग्रवाल

सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित सौर ऊर्जा के महत्व पर डॉ. सरोज गुप्ता, प्राचार्य एवं नितिन कुमार शर्मा, जनभागीदारी अध्यक्ष के मार्गदर्शन में व्याख्यान आयोजित किया गया।
डॉ. शुचिता अग्रवाल सहायक प्राध्यापक ने सौर ऊर्जा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को पीपीटी के माध्यम से समझाते हुए विद्यार्थियों को बताया कि सूर्य से प्राप्त सौर ऊर्जा जब वायु मण्डल में प्रवेश करती है तब वह अपवर्तन, अवशोधन तथा अपवर्तन तीन प्रक्रिओं से गुजरती है, इसमें में केवल परावर्तन वाली सौर ऊर्जा का उपयेाग हम कर सकते हैं सौर ऊर्जा को तापी ऊर्जा व विद्युत ऊर्जा में विभिन्न उपकरणों द्वारा समाज के हित में परिवर्तित कर उपलब्ध कराया जाता है। सूर्य से प्राप्त सौर ऊर्जा का यदि हम प्वाइंट 0.1 प्रतिशत भी उपयोग करले तो पृथ्वी गृह की ऊर्जा की मांग को हम पूरा कर सकते हैं।
डॉ. अमर कुमार जैन, जिला नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना ने कहा कि जब 2050 में पैट्रोल, डीजल समाप्त हो जायेगें तब सौर ऊर्जा के द्वारा ही ऊर्जा की समस्त मांगों को पूरा किया जा सकता है। म.प्र. विद्युत मण्डल से प्रत्येक उपभोक्ता अपनी मांग अनुसार बिजली क्रय करता है तथा प्रत्येक माह उसका भुगतान करता है लेकिन हम इस विषय पर जागरूक नहीं है कि म.प्र. विद्युत मण्डल सौर पैनल द्वारा उत्पन्न सौर ऊर्जा को क्रय भी करता है इसका आशय यह हुआ कि हम अब भरपूर बिजली का उपयोग करें और एमपीईबी से बिल देने की जगह राशि प्राप्त करें।
डॉ. प्रतिभा जैन प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि महाविद्यालय में 10 किलो वाट का सौर ऊर्जा का पैनल प्लांट लगा हुआ है। जिससे बिजली का बिल बहुत कम हो गया है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को 10 किलो वाट का पैनल दिखाकर उसके संबंध में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कक्ष में दिखाई गई पीपीटी के आधार पर विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. प्रतिभा जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।