महिला आरक्षण पर पुरुषों का कब्जा, संविधान की उड़ रही धज्जियां
महिला अध्यक्ष की कुर्सी की शोभा बढ़ा रहें उनके पति

सागर। जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र जनपद रहली महिला आरक्षण की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रहीं है। जहां की एक फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो की जनपद अध्यक्ष महोदय जी की सीट पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बैठकर जनसुनवाई अधिकारियों के समक्ष कर रहे हैं एवं नियमों को तार तार करते नजर आ रहे हैं साथ ही महिला सीट होने के कारण महिला अध्यक्ष का चुनाव किया गया था संविधान के तहत जनसुनवाई में चुने हुए जनप्रतिनिधि को सीट पर बैठना चाहिएआगे देखना होगा की यह खबर के बाद अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं। या फिर सारे नियमों को तक पर रखकर महिला आरक्षण के दिखाए के लिए आरक्षण होता है या फिर इसका पालन भी किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहला की नजर होती नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार रहली जनपद पंचायत कार्यालय जिला सागर मध्य प्रदेश यदि महिला अधिकारों की बात की जाए तो अतिशयोक्ति न मानी जाए?जनपद पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित है परंतु यहां हमेशा पति प्रतिनिधि कब्जा किए हुए बैठे रहते हैं वहीं केंद्र सरकार प्रदेश सरकार जिला प्रशासन जनपद पंचायत स्तर एवं पंचायत स्तर पर महिला सशक्तिकरण महिला आरक्षण महिला रक्षा महिला अधिकार महिला उत्थान महिला संरक्षण महिला उत्थान जेसीबी विषयों पर माननीय राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक हमेशा अपने उद्बोधनों में कार्यक्रमों में टीवी रेडियो जनसभाओं में कहते रहते हैं कि हम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जादा संकल्पित है।
परंतु यदि रसातल पर यह सब देखा जाए तो मित्य प्रतीत होता है रहली विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत रहली कार्यालय में महिला अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर पति अध्यक्ष प्रतिनिधि जनसुनवाई रोजगार शासकीय कार्य करते हैं और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अधिकारी बाजू में बैठकर हां जी हां जी करते नजर आते हैं क्या प्रदेश सरकार जिला प्रशासन केंद्र सरकार स्क्रैच में संज्ञान लेगी वैसे रहली विधानसभा में एक कहावत प्रसिद्ध है जा पर कृपा गोपाल की होई सो बंधु कछु दुर्लभ नहीं।
रहली जनपद पंचायत में हो रहे विकास के नाम पर भ्रष्टाचार चरम पर है कमरिया बन जाती हैं क्लीन चिट मिल जाती है जिसका उदाहरण है कदला ग्राम पंचायत, रहली विधानसभा क्षेत्र में पत्रकारों के साथ अपहरण कर मारपीट करना एफ आई आर दर्ज न होना मामूली बात है लगभग दो माह है हुए जा रहे पत्रकार नितिन साहू के साथ हुई घटना में आरोपियों पर कार्यवाही किए जाने की चर्चा ही होती है कार्यवाही नहीं? जय हिंद जय भारत सत्यमेव जयते सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल रिपोर्टर गढ़ाकोटा)