पुलिस अधीक्षक महोबा एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में संपन्न हुई आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अंतरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग

छतरपुर/महोबा। निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में आज दिनांक 21.10.2023 को पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाइन महोबा में आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन वर्ष-2023 के परिपेक्ष्य में मध्यप्रदेश एवं सीमावर्ती राज्य उत्तरप्रदेश के राजपत्रित पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के वारंटी, जिला बदर, गुंडा बदमाशों, NSA किए गए आरोपी की सूची एवं जिले के ऐसे अपराधी एवं इनामी आरोपी जो उत्तर प्रदेश के निवासी है एवं मध्यप्रदेश में वांछित हैं तथा मध्य प्रदेश के निवासी जो उत्तर प्रदेश में वांछित हैं, की जानकारी को साझा करते हुए उन पर चर्चा के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए निविघ्न निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने हेतु विस्तृत रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।
मीटिंग में CO महोबा श्री राम प्रकाश राय, SDOP लवकुशनगर श्री नवीन दुबे, थाना प्रभारी थाना कोतवाली महोबा, थाना प्रभारी कबरई, थाना प्रभारी श्रीनगर जिला महोबा एवं थाना प्रभारी लवकुशनगर, थाना प्रभारी प्रकाश बम्हौरी, थाना प्रभारी जुझार नगर, चौकी प्रभारी पहरा थाना गौरिहार उपस्थित रहे।