जनपद अध्यक्ष पति पर कार्यवाही पर कार्यवाही कराने, सागर पत्रकार संघ थाने के सामने बैठे धरने पर
पत्रकार के साथ अभ्रद व्यवहार जनपद अध्यक्ष पति ने जनपद पंचायत में बुलाकर पत्रकारों को धमकाया चौबीस घंटे बाद नहीं हुई एफआईआर दर्ज

सागर। जनपद पंचायत रहली की रश्मि कपस्या अध्यक्ष पति प्रतिनिधि सुरेश कपस्या द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता करने के विरोध में रहली थाना प्रांगण मे 31 अगस्त 2024 सागर गढ़ाकोटा रहली पत्रकार बंधु एत्रित हुए एवं पुलिस प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की, थाना प्रभारी उपाध्याय द्वारा संविधान के नए नियम अनुसार जांच कर नियम अनुसार कार्यवाही करने की बात कही।
रहली थाना प्रांगण मे सागर गढ़ाकोटा रहली के पत्रकार बंधु एकत्रित हुए जिन्होंने थाना रहली में थाना प्रभारी उपाध्यक्ष से fir दर्ज करने की बात कही थाना प्रभारी ने पूर्व में दिए गए आवेदन पर जांच करने की बात कही एवं प्राथमिकी दर्ज नहीं की उपरांत देवेंद्र कश्यप जिला प्रभारी अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम महोदय को उक्त विषय में जानकारी दी साथ ही एसडीओपी पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसडीओपी पुलिस को उक्त विषय में जानकारी प्रदान की सभी अधिकारियों ने नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने की बात कही, देवेंद्र कश्यप जी ये द्वारा कहा गया यदि सोमवार तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो सभी पत्रकार एकत्रित होकर आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे।











