मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन द्वारा की गई। बैठक में नगरपालिका, पीओडूडा, पीडब्ल्यूडी, खाद्य, पशुपालन, वन विभाग, जल संसाधन, पीएचई एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे तथा वी.सी. के माध्यम से सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार जुडे रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने सभी राजस्व अधिकारियों को बाढ़ सूचना की जानकारी त्वरित भेजने एवं प्रभावित क्षेत्रों का जमीली स्तर पर मुआयना कराने के निर्देश दिए। गोताखोरों की एक सूची अपने पटवारी और नजदीकी थानों पर उपलब्ध कराने की बात कही। एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ त्वरित संपर्क स्थापित करने एवं रपटे और पुलियो पर बैरिकेटिंग करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने, फसलों एवं मकान क्षति का सर्वेक्षण करवाने के भी निर्देश दिए।

एसपी श्री जैन ने कहा कि अंतरविभागीय समन्वय स्थापित करें और जानमाल की हानि होने का इंतजार न कर पुलिस को तुरंत दे सूचना दें। गोताखोरों को भी बिना सुरक्षा उपकरणों के नदी में ना जाने दें। एवं बिजली विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वो एक अपातकालीन नंबर जारी करें जिससे कि बिजली की समस्याओं का निवारण तुरंत हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button