मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए 4 गोताखोरों को शॉल श्रीफल से किया गया सम्मानित

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले में भारी बारिश होने पर कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसको देखते हुए ग्राम सलैया में कुछ लोगों की बाढ़ में फंसे होने की सूचना प्रशासन को मिली जिस पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन नें तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें ग्राम सलैया के 4 गोताखोरों रामपाल यादव, जीतेन्द्र यादव, मंकेश यादव, सरपंच पति काशीराम यादव ने बाढ़ में फंसे लोगों को सकुशल बचाया।
उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुए सागर कमिश्नर डॉ वीरेन्द्र रावत, छतरपुर विधायक ललिता यादव, राजनगर विधायक अरविन्द्र पटैरिया एवं कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने ग्रामीण गोताखोरों को कलेक्ट्रेट कक्ष में शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं उनके प्रशांसनीय कार्य करने पर उन्हे बधाई दी।