मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

प्रसासन, पुलिस एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम के रेस्क्यू ऑपरेशन में जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

सुरक्षित स्थान पर भेज कर करवाया जा रहा हेल्थ चेकअप

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुऎ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का आकलन कर निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। प्रशासनिक एवं पुलिस टीम द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र वासियों को सतर्कता के साथ-साथ आवश्यक व्यवस्था भी की जा रही है। बचाव संबंधी संसाधन की भी व्यवस्था है।

पुलिया, रपटा के ऊपर पानी आ जाने से स्टॉपर लगाकर पूरी तरह से मार्ग बंद कर दिया गया है, पुलिस बल ड्यूटी पर मुस्तैद है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे हुए व्यक्तियों को बचाव कार्य जारी रखते हुए आवश्यक प्रबंध करते हुए ऊंचाई वाले स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ-साथ बचाव कार्य में देरी न हो, स्थानीय कुशल तैराकों के द्वारा भी बचाव कार्य में भागीदारी की जा रही है।

जिला कलेक्टर श्री पार्थ जायसवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, एसडीईआरएफ कमांडेंट श्री भूपेंद्र सिंह व प्रशासनिक पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षित निकाले गए व्यक्तियों से वार्ता कर हाल-चाल जाना जा रहा है। कल दिनांक 11/09/2024 को जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित स्थानों से रेस्क्यू ऑपेरशन में 140 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। थाना बक्सवाहा चौकी बमोरी शाहगढ़ रोड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे महिला एवं बच्चों सहित 50 से अधिक व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

थाना बड़ा मलहरा क्षेत्र अंतर्गत सुक्कू नदी के पृथक पृथक टापू पर बाढ़ में ग्राम पाड़ा झेर व धनगंवा के 3 युवकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। थाना भगवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी में कॉटन नदी में फंसे एक परिवार-पति पत्नी एवं तीन बच्चों सहित 5 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। थाना ईसानगर क्षेत्र में धसान नदी के पृथक पृथक टापू में फंसे दो व्यक्तियों (ग्राम सलैया) एवं एक महिला व उसका पति एवं मवेशी (ग्राम दिदौल) को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत केन नदी, पुखरा नाला में 4 लोगों को एवं श्यामरी नदी में दिन व रात्रि में 60 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। आज सुबह थाना हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम चपरण के धसान नदी टापू में फंसे 16 लोगों को (महिलाओं एवं बच्चों सहित) रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीएम विशा माधवानी, एसडीओपी चंचलेश मरकाम , तहसीलदार संदीप तिवारी, थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा सहित संयुक्त टीम उपस्थित रहे।

रेस्क्यू ऑपरेशन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित संबंधित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है एवं चिकित्सकों द्वारा हेल्थ चेकअप भी करवाया जा रहा है। बाढ़ में फंसे मवेशियों को भी निकाला जा रहा है।
रेस्क्यू आपरेशन में प्रशासनिक एवं पुलिस टीम, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, क्षेत्रीय थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी उपस्थित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button