मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
अज्ञात युवक ने केन नदी के पुल से लगाई छलांग पुलिस टीम की सर्चिंग जारी

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत दोपहर 1 बजे क़रीब एक अज्ञात युवक ने एक आदमी से मोबाइल फोन घर बात करने को मांगा उस आदमी युवक को मोबाइल फोन नही दिया आगे युवक पैदल चल कर केन नदी के पुल से नदी के तेज बहाव में कून्द गया कुछ दूरी तक लोगो ने तैरते हुए देखा बाद में युवक लापता हो गया छतरपुर एवं पन्ना पुलिस की टीमें अज्ञात व्यक्ति की तलाश। करती रही लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हो सकी अज्ञात व्यक्ति पुल पर कपड़े उतरे थे।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)