उत्तरप्रदेश

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न

समापन के पूर्व नशा मुक्ति सद्भावना रैली निकाली गई

उत्तरप्रदेश। नशा मांसाहार से मुक्त चरित्रवान चेतनावान समाज के निर्माण के लिए परमपूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ 15/16 सितम्बर को महोबा जनपद के कबरई में संपन्न किया गया। चालीसा पाठ के समापन में कु अंजली रैकवार व कु अंजली प्रजापति द्वारा ओजस्वी जैकारे लगवाये गये तत्पश्चात दिव्य आरती कर चालीसा पाठ का समापन किया गया।

समापन के पश्चात उपस्थित सभी माँ भक्तों को संबोधित करते हुए मौदहा टीम प्रमुख श्रीमती जयंती राजपूत ने नारी शक्ति का आवाहन करते हुए कहा कि हम आज जिनके सानिध्य में जीवन जी रहे हैं वह ऋषियों के सिरमौर सच्चिदानन्द के अवतार है । हमें निडरता से अनीति अन्याय अधर्म का सामना करना है सत्य धर्म की इस यात्रा को तय करना है यह परिवर्तन का काल है गुरुवर के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए अपने तन मन धन को समर्पित करना है।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह गौतम जी ने कहा कि युवा भटक रहा है नशा मांसाहार से ग्रसित है चरित्रहीनता की ओर अग्रसर हो रहा है। आज आवश्यकता है समाज को सही दिशा धारा प्रदान करने की। इसके लिए भगवती मानव कल्याण संगठन सतत प्रयासरत हैं। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री श्री राम सिंह गौर जी ने कहा कि मानव जीवन जो देवताओं को भी दुर्लभ है इसे व्यर्थ क्यों गवाना सत्कर्मों में लगा लो।

एक ऋषि की चेतना तरंगों का ही प्रभाव है जो करोड़ों लोग नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्र वान जीवन जी रहे हैं।आपने सिद्धाश्रम धाम में 10/11/12 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले संकल्प साधना शिविर में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया। भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अनुपम त्रिपाठी जी ने उपस्थित सभी माँ भक्तों का आभार व्यक्त किया और आगामी ब्लाक स्तरीय कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर रामबाबू श्रीवास, डा कुमार,अखिलेश भूपेंद्र, खेमचंद, मातादीन, जयंती, गोमती, पार्वती, राजा, संगीता, रामश्री, शान्ती, सुभाष, शिवनाथ, बबलू बाबूलाल आदि सैकड़ों माँ भक्तों ने उपस्थित होकर माँ की साधना का लाभ प्राप्त करते हुए शक्ति जल व प्रसाद प्राप्त किया और माँ के चरणों में नशा मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प लिया।

(महोबा ब्यूरो अखिलेश शिवहरे)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button