मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ अनंत चतुर्दशी पर्व, सुरक्षित रूप से हुआ गणेश प्रतिमा विसर्जन

शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण हेतु डीआईजी, कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रहे भ्रमण पर

छतरपुर। अनंत चतुर्दशी पर्व पर जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सुनिश्चितता रही। चल समारोह, प्रतिमा विसर्जन व अन्य कार्यक्रमों में पुलिस बल तैनात रहा। विसर्जन स्थल निर्धारित किए गए थे, कुछ विसर्जन स्थल जैसे पचेर घाट धसान नदी मार्ग अवरोधित होने के कारण बंद किए गए थे। मुख्यालय की बड़ी मूर्तियां बूढ़ा बांध में विसर्जित की गई, छोटी छोटी प्रतिमाएं आसपास के तालाब में विसर्जित की गई। इसी तरह मुख्यालय के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों की मूर्तियां उर्मिल नदी, धसान नदी, केन नदी, क्षेत्रीय तालाबों में सुरक्षित तरीके से विसर्जित की गई।

प्रतिमा विसर्जन के दौरान सावधानी एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया। मूर्ति विसर्जन के पूर्व से ही विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया था एवं सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। उचित बल का प्रबंध किया गया था, स्टॉपर लगाकर सीमा चिन्हित की गई थी, सामान्यतः लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया था। क्रेन की व्यवस्था थी जिससे मूर्ति विसर्जित की जा रही थी। इसके साथ-साथ हर विसर्जन स्थल पर बचाव दल एसडीईआरएफ टीम सुरक्षा उपकरणों एवं संसाधनों के साथ उपस्थित थी। कुशल तैराक एवं गोताखोर भी उपस्थित थे। सीसीटीवी कैमरा, एचडी वीडियो कैमरा, ड्रोन कैमरा की भी व्यवस्था थी।

जिले के समस्त क्षेत्र से शांति एवं सुरक्षित तरीके से चल समारोह संपन्न करवाया गया, यातायात व्यवस्था सक्रिय रही। चल समारोह पश्चात मूर्तियां विसर्जन स्थल में एकत्रित हुई और क्रमवार तरीके से सावधानी एवं सुरक्षित रूप से मूर्तियां विधि विधान के साथ विसर्जित करवाई गई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ललित शाक्यवार, जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भ्रमण पर रहे।

शांति व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिए जाते रहे हैं। चल समारोह कार्यक्रम व मूर्ति विसर्जन कार्यक्रमों में समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी, पुलिस महिला एवं पुरुष बल, एसडीईआरएफ बल, वन विभाग, होमगार्ड, नगर रक्षा समिति एवं वॉलिंटियर, ट्रैफिक वार्डन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button