मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

जलबिहार में जलवृष्टि के बीच हुए बुंदेली लोकगीत

मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार में कवि सम्मेलन 19 सितंबर को

छतरपुर। शहर के प्राचीन मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार में बारिश के बीच बुंदेली लोकगीतों का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

समिति के महासचिव पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि जलबिहार महोत्सव के दौरान लगभग हर वर्ष बारिश होती है ऐसा ही इस वर्ष भी महोत्सव के तृतीय दिवस में हुआ। जलबिहार महोत्सव के अंतर्गत विगत रोज चिरैया एंड पार्टी के द्वारा बुंदेली लोकगीतों का रंगारंग कार्यक्रम जलवृष्टि के बीच सम्पन्न हुआ। एक ओर जहां रिमझिम बारिश की बहार थी वहीं दूसरी ओर मेला मंच पर लोकगीतों की बहार ने बिहारीजी के जलबिहार की परंपरा और जाग्रत किया । लोकगीत गायिका चिरैया के साथ बाबूलाल मस्ताना, सरोज सरगम, रचना विश्वकर्मा, ऋषि मस्ताना, मुकेश वर्मा ने अपनी गायकी का जाप छोड़ी वहीं बैंजो पर नवल किशोर तिवारी, भागचंद, ढोलक पर वीरेंद्र सूर्यवंशी, तबला पर टिंकू राजा, झींका पर बुद्धिप्रकाश चौबे व मंजीरा पर पप्पू ने अपनी प्रस्तुति दी। समापन अवसर पर सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।

लोकगीतों के पूर्व मां अन्नपूर्णा व अन्य विमानों की महाआरती हुई जिसमें यजमान के रूप में प्रसिद्ध व्यापारी भगवतशरण अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बाॅबी राजा गठेवरा शामिल हुए। मेला संयोजक श्रीप्रकाश पटैरिया ने बताया 19 सितंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का कार्यक्रम होगा जिसमें बाहर से आए विभिन्न कवियों द्वारा कविता पाठ होगा। उसके बाद 20 सितंबर को जबाबी कीर्तन का मुकाबला क्रांतिमाला कानपुर व नीलम विश्वकर्मा के बीच होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button