मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
आज से शुरू हुआ रंग प्रयोग नाट्य समारोह ,मध्यप्रदेश शासन एवम संस्कृति विभाग द्वारा एवं शिवेंद्र शुक्ला के प्रयास से आयोजित हो रहा है नाट्य समारोह
18 सितंबर से 22 सितंबर तक रोजाना ठीक 7 बजे से होगा नाट्य मंचन

मध्यप्रदेश। छतरपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छतरपुर के स्थानीय ऑडिटोरियम हाल में मध्यप्रदेश शासन एवम संस्कृति विभाग के तत्वाधान एवम छतरपुर के बरिष्ठ पत्रकार शिवेंद्र शुक्ला के अथक प्रयास से रंग प्रयोग नाट्य समारोह का आयोजन आज ठीक 7 बजे से शुभारंभ किया जा रहा है ।जो 22 सितंबर तक चलेगा।
गौरतलब है कि इस बार नाट्य प्रस्तुतियां अलौकिक और अदभुद होगी जिंसके लिए स्थानीय ऑडिटोरियम हाल को भी बेहतर लाइटिंग से दुल्हन की तरह सजाया गया है सभी से निवेदन है कि आप सभी ने टी वी सीरियल में तो बहुत प्रस्तुतियां देखी होगी एक बार प्रत्यक्ष देखिये यह अवसर आपके घर चलकर आया है ।समय का ध्यान रखे पहले पहुँचकर अपना स्थान सुरक्षित कर ले अनुमान के मुताबिक दर्शकों की संख्या ज्यादा होने के कारण आपको असुविधा का सामना न करना पड़े।