जलबिहार महोत्सव में आर्केस्ट्रा सम्पन्न, बिन्नू रानी का हुआ सम्मान

छतरपुर। इन दिनों शहर में 81 वें जलबिहार महोत्सव की धूम मची हुई है जिसमें हजारों की संख्या में लोग विमानों के दर्शन कर कार्यक्रमों का आनंद लें रहे हैं ।
समिति के महासचिव पं. सौरभ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जलबिहार मंच के माध्यम से प्रतिदिन जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं उसी क्रम में गत रोज आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें जाने-माने सिंगर रीत मिश्रा एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा संगीत निशा को गुलजार किया गया।
आर्केस्ट्रा कलाकारों द्वारा भजनों,फिल्मी गीतों, देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई जिनको सुनकर उपस्थित जन समुदाय का प्रफुल्लित हो उठा। उसके पूर्व मां अन्नपूर्णा व विमानों में बिराजे बिहारीजी महाआरती हुई व मंचीय कार्यक्रम हुआ जिसमें बुंदेली भाषा से शोसल मीडिया में प्रसिद्धि पाने वाली 12 वर्षीय बच्ची बिन्नू रानी, कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर, निरंकार पाठक नीरज भार्गव एवं उनकी धर्मपत्नी मंजू भार्गव, बृजेश चौरसिया, समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल, मुस्कान बुंदेला, योगेंद्र सिंह बुंदेला (छोटे राजा) आदि शामिल हुए । मंच से बिन्नू रानी ने अपने बुंदेली अंदाज में लोगों से चर्चा की एवं जमकर तालियां बटोरीं । समिति द्वारा बुंदेलखंड की बेटी बिन्नू रानी एवं खजुराहो की संगीत कलाकार अभिलाषा पटेल व अन्य कलाकारों का सम्मान किया गया।
सभी आगंतुक अतिथियों का शाल-श्रीफल स्मृति चिन्ह से सम्मान मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार समिति के संरक्षक देवकीनंदन मिश्रा, प्रभात अग्रवाल रामशंकर अवस्थी, दयाशंकर अवस्थी, राजेश रूसिया, सोनू गुप्ता,बालकृष्ण पंसारी,रवि शुक्ला, पप्पू शुक्ला, राकेश रूसिया आदि ने किया । 23 सितंबर को खनिज देव सिंह चौहान व कविता शर्मा के द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति होगी व 24 सितंबर को राजा जयसिंह के लोकगीतों का रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से मां अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण में पधारकर जलबिहार महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है।