छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने जिला जेल छतरपुर में सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

मध्यप्रदेश। जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा जिला जेल छतरपुर पहुंच कर सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जेल में निरुद्ध बंदियों के आवासीय बैरक, भोजनालय, चिकित्सा कक्ष, महिला एवं पुरुष वार्ड, विडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष , मुलाकात कक्ष, भण्डार कक्ष , सिलाई प्रशिक्षण कक्ष एवं जेल की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। जेल में निरुद्ध बंदियों से वार्ता कर मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई एवं जेल अधीक्षक व जेल चिकित्सक तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।