मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

जलबिहार में हुए जय सिंह के लोकगीत, कलेक्टर, एसपी हुए महोत्सव में शामिल

छतरपुर। जलबिहार महोत्सव पूरे बुंदेलखंड में विभिन्न जगह मनाया जा रहा है छतरपुर शहर में भी 81 वर्ष प्राचीन परंपरा का निर्वहन मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार समिति द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष यह महोत्सव और भव्य देखने को मिल रहा।

समिति के महासचिव पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि विगत रोज जलबिहार महोत्सव के मंच पर बुंदेलखंड के मशहूर लोकगीत गायक जयसिंह राजा के लोकगीतों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । राजा जयसिंह ने अपने साथी कलाकारों के साथ पूरी रात एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

लोकगीतों के साथ साथ हास्य चुटकुलों से लोग लोट-पोट होते रहे सारी रात चले लोकगीतों ने उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया ‌। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व मां अन्नपूर्णा व विमानों की महाआरती में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, बुंदेलखंड मोटर ट्रांसपोर्ट के हर्ष अग्रवाल, डाॅ यश अग्रवाल, व्यापारी दुर्गा असाटी, कालेज संचालक राजेंद्र बाजपेई सहित अन्य भक्त श्रृद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ आरती उतारी तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम हुआ जिसमें समिति के अध्यक्ष नारायण मिश्रा, संरक्षक देवकीनंदन मिश्रा, प्रभात अग्रवाल, रामशंकर अवस्थी, सोनू गुप्ता,राजेश रूसिया , रवि शुक्ला, बालकृष्ण पंसारी , दयाशंकर अवस्थी, राकेश रूसिया, पप्पू शुक्ला द्वारा कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन सहित अन्य अतिथियों का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

मां अन्नपूर्णा को लगा 56 भोग, श्रृंगार सामग्री हुई वितरित
पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि अन्न के भंडार भरने वाली देवी मां अन्नपूर्णा के दरबार में महाआरती के बाद 56 भोग का प्रसाद लगाया गया जिसे भक्तों में बांटा गया साथ ही मंदिर की पुष्पों सजावट कराई गई व मातारानी के सुहाग सामग्री का वितरण उपस्थित मातृशक्ति को किया गया । महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर आरती का आनंद लेते हुए विमानों के दर्शन कर रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button