जिले के स्कूल कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु महिला सहित पुलिस बल तैनात
सुरक्षा अधिकारों से सम्बन्धित प्रावधानों, गुड टच-बैड टच एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में दी जा रही जानकारी

छतरपुर। जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान तथा आवागमन हेतु मार्गों में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल तैनात है। थाना मोबाइल, निर्भया मोबाइल, सीसीटीवी कंट्रोल मोबाइल निरंतर भ्रमण पर हैं। साथ ही स्कूल कॉलेज एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्राओं से वार्ता कर स्थिति जानी जा रही है, उनके सुरक्षा अधिकारों से सम्बन्धित प्रावधानों, गुड टच-बैड टच एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया जा रहा है।
छतरपुर नगर में संचालित शैक्षणिक संस्थान के साथ-साथ जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत स्कूल, कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस भ्रमण पर है। मार्गो में थाना मोबाइल निरंतर भ्रमण पर है। स्कूल कॉलेज के आसपास तथा मार्ग में संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों।











