मुकुट पूजन के साथ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ: छतरपुर में 14 अक्टूबर तक होगा महोत्सव

छतरपुर। नगर छतरपुर में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को मुकुट पूजन के साथ भब्यता के साथ हुआ। छतरपुर के रामचरित मानस भवन मे 14 अक्टूबर तक रामलीला महोत्सव चलेगा। शहर के रामचरित मानस भवन परिसर में 74 बर्षो से चली आ रही श्री अन्नपूर्णा रामलीला का शुभारंभ देर रात मुकुट पूजन के साथ हुआ।
श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही अन्नपूर्णा रामलीला में श्री भगवान गणेश पूजन के साथ मुकुट पूजन का कार्य भव्यता के साथ पूरा हुआ। समिति द्वारा मंच को भब्यता प्रदान करने के लिये लाईट, साउंड आदि की सारी ब्यवस्थायें की गई थी। पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शदर श्रीमती ललिता यादव, नपा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, समिति के अध्यक्ष कु. दृगेन्द्र देव सिंह चौहान एवं जानराय टौरिया के महंत भगवान दास श्रृंगारी सहित मंच में उपस्थित सभी गंणमान्यो ने गणेश आराधना की।
समिति के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि इसके उपरांत अतिथि देवेभवा की परंमपरा का पालन करते हुये, मंचासीन अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष कु. दृगेन्द्र देव सिंह चौहान,कार्यकारी अध्यक्ष शिवनारायण सोनी, महामंत्री अभिषेक चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष लकी शर्मा, कार्यसंयोजक बॉबी असाटी, संचालक गणेश साहू, मंच संयोजक लखन राजपूत, बरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल किशोर दीक्षित, राधिका गुप्ता, रमेश लालवानी, गिरजा पाटकर, अमित जैन, राजेन्द्र पिपरसानिया, महेन्द्र गंधी,सुरेश सिंधी, संजय भुर्जी, पुष्पेंद्र दीक्षित(मीडिया प्रभारी) द्वारा किया गया।
इसके के साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा रामलीला में पाठ कर रहे प्रमुख स्वारूपो का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इसके बाद उपस्थित अतिथियो द्वारा अपने विचार भी ब्यक्त किये।
प्रथम पूज्य श्री भगवान गणेश की वंदना व हनुमान चालीसा की धुन से पूरा मानस भवन गुंजायमान रहा, रामचरित मानस पाठ की आरती के उपरांत उद्बोधन देते हुई शदर बिधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि निश्चित ही रामायण और रामचरितमानस जब भी हम द्वन्द में फंसे होते हैं, तो वह रास्ता दिखने का काम करती है। रामचरित मानस हमारे जीवन में गुरु का काम करती है।
यह रहे मंचासीन-
शदर विधायक श्रीमती ललिता यादव, नपा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सुरेन्द्र चौरसिा, महंत श्रृंगारी दास महाराज, पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, बृजेन्द्र सिंह गौतम कुलाधिपति कृष्णा विश्वविधालय, अशोक दुबे जिला उपाध्यक्ष, ब्यापारी नेता लालचंद लावानी सहित समिति के संरक्षक रहे मौजूद।
समिति द्वारा अतिथिओं का किया गया सम्मान–
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का समिति द्वारा सील एवं अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया इसी उपरांत प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।